केन्द्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त सुमन पाठक को भावभीनी विदाई
बस्ती, 18 जुलाई। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुमन पाठक 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर बुद्धवार की रात रेलवे स्टेशन रोड के निजी होटल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री महेश शुक्ला मौजूद रहे। कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले होते हैं।
उन्होंने सेवानिवृत्ति को जीवन का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत बताया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सुमन पाठक के योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। और काव्य पाठ, गीत-गायन और बच्चों नृत्य प्रस्तुत किया। जिससे माहौल भावुक और उल्लासपूर्ण हो गया। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य दयाराम पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश शुक्ला,डा. वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, डा. एस. के. श्रीवास्तव, केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य संतलाल ’करुण’, प्राचार्य रमेश कुमार मल्ल, उपप्राचार्य अंशुल प्रसाद और राम यज्ञ मिश्र की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामयी बनाया। समारोह का समापन पारिवारिक जनों के आशीर्वचनों और शुभकामनाओं के साथ हुआ। सभी ने सुमन पाठक को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।
Post a Comment
0 Comments