Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टांडा पुल पर मिला युवक का कपड़ा, बाइक, नदी मे कूदकर सुसाइड करने की आशंका



टांडा पुल पर मिला युवक का कपड़ा, बाइक, नदी मे कूदकर सुसाइड करने की आशंका
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव से लापता एक युवक का बाइक, कपड़ा व बैग कलवारी टांडा पुल के पास मिला है। युवक की सरयू नदी में कूदकर सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। सुअरहा गांव निवासी 27 वर्षीय हर्षित मिश्र शनिवार की शाम से ही लापता थे। 


परिजनों ने काफी खोजबीन की किन्तु हर्षित का कहीं कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह कलवारी टांडा पुल के पास युवक की बाइक, कपड़ा व बैग मिला। परिजनों ने पहचान करते हुए हर्षित की सरयू नदी में छलांग लगाने की अशंका जताई है। नदी की तेज धारा और गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौती बना है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच कर लगातार रोते-बिलखते देखे गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर पुल के पास जमा हो गए हैं। युवक की तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad