जमीन के एक टुकड़े के लिये मां, बाप, बहन को बेरहमी से मार डाला
यूपी डेस्कः जमीनी विवाद को लेकर शहर कोतवाली के डिलिया गांव में अभय यादव नाम के व्यक्ति ने मां, बाप को मौत के घाट उतारने के बाद बहन को भी मार डाला। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना रविवार दोपहर की है। मरने वालों में 70 वर्षीय पिता शिवराम यादव, 68 वर्षीय मां जमुनी देवी व 38 वर्षीय बहन कुसुम शामिल हैं।
बेटे ने कुल्हाड़ी से काट कर इनकी हत्या कर दी। इससे पूरे गांव में खलबली मच गई है। एसपी डा. ईरज राजा सहित भारी संख्या में पुलिस गांव पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ किया। शिवराम यादव के एक पुत्र व एक पुत्री हैं। दोनों की शादी हो गई है। ससुराल वालों से कुछ अनबन होने के बाद कुसुम भी अपने माता-पिता के साथ रहती थी। शिवराम ने कुछ जमीन अपनी पुत्री के नाम कर दी थी। इसी से अभय नाराज रहता था। कुसुम रविवार को शहर के स्टेशन रोड पर अपने मेडिकल स्टोर को बंद कर स्कूटी से अपने घर जा रही थी।
वह जैसे ही पहुंची अभय ने सबसे पहले कुसुम पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। इससे वह धान के खेत में गिर गई। पुत्री को बचाने आए पिता शिवराम पर भी उसने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। चीख सुनकर घर में बैठी उसकी मां निकल ही रही थी, उन्हें भी अभय ने मार डाला। इसके बाद अभय अपनी पत्नी व बच्चों के साथ फरार हो गया। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस कप्तान सहित भारी संख्या में फोर्स पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अभय की तलाश शुरू कर दी।
Post a Comment
0 Comments