नगरपापलिका कर्मी के सैलरी अकाउंट पर बैंक ने लगाई रोक, मुश्किल में परिवार, डीएम से गुहार
बस्ती, 17 जुलाई। नगरपालिका में निर्माण मेट के पद पर कार्यरत नगर थाना क्षेत्र के भेलवल गांव निवासी विक्रम सिंह ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका वेतन भारतीय स्टेट बैंक की नगर शाखा ने बाधित कर दिया है। कई महीने से वे वतन नही पा रहे हैं जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उनका कहना है कि पत्नी के नाम से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बैंक से लोन लिया था जिसमे उनकी जमीन बंधक है।
लोन का एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत भुगतान किया जा चुका है। विक्रम सिंह ने कहा वेतन खाते से रोक नही हटाई गयी तो उनके परिवार मे कोई अनहोनी हो सकती है। विक्रम सिंह ने जिलाधिकारी से समस्या के त्वरित समाधान की मांग किया है।
Post a Comment
0 Comments