Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निर्मली कुंड में डूबकर युवक की मौत, 24 घण्टे पहले पिता की हुई थी मौत



निर्मली कुंड में डूबकर युवक की मौत,
24 घण्टे पहले पिता की हुई थी मौत

बस्ती, 12 जुलाई।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पिता के अंतिम संस्कार से लौटे 35 वर्षीय बेटे की निर्मली कुंड में गुरूवार रात डूबकर मौत हो गई। परिवार के लोग कुंड के पास पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के मरवाटिया निवासी 80 वर्षीय बेचूलाल गुप्ता पान की दुकान चलाते थे। 


बृहस्पतिवार बेचूलाल की मौत हो गई थी। परिवार के लोग अंतिम संस्कार करने अयोध्या गए थे। रात करीब दो बजे लोग लौटकर आए। सुबह उन लोगों को घंट बांधने पुरानी बस्ती क्षेत्र के निर्मली कुंड पोखरे पर जाना था। बेचूलाल के बेटे बड़े बेटे गुरु शरण ने बताया कि उनका सबसे छोटा भाई दिनेश रोज की तरह सुबह तीन बजे टहलने गया था। आशंका है कि हाथ-मुंह धोते समय पोखरे में गिरकर वह डूब गया। काफी देर बाद उसका शव कुड में उतराता हुआ मिला। 24 घण्टे में पिता पुत्र की मौत से परिजन गहरे सदमे मे हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad