Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

घर से निकलते ही टूटकर गिरे बिजली के तार पर पड़ा पैर, बुजुर्ग की मौत, पत्नी गंभीर



घर से निकलते ही टूटकर गिरे बिजली के तार पर पड़ा पैर, बुजुर्ग की मौत, पत्नी गंभीर
बस्ती, 29 जुलाई (रामब्रिज प्रजापति)।
मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के खझौली गांव में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बचाने को आगे बढ़ी पत्नी भी झुलस गई। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि गांव निवासी रामकोमल प्रजापति (60) पुत्र रामनरायन आज मंगलवार भोर में 4.00 बजे सुबह जैसे ही घर के बाहर निकले बिजली के खंभे से टूटकर गिरे दो तारों पर उनका पैर पड़ गया। 


वे बुरी तरह से झुलस गये, उन्हे बचाने को आगे आई उनकी पत्नी विन्ध्यवासिनी देवी (58) भी करंट की चपेट में आ गयीं। घटना के बाद आनन फानन में दोनो को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने रामकोमल को मृत घोषित कर दिया और उनकी पत्नी का इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनो के उक बेटा है जिसकी शादी हो चुकी है। घटना के बाद परिजन गहरे सदमे मे हैं वहीं मौके पर इकट्ठा ग्रामीणों ने फोन करके बिजली कटवाई। लोगों का कहना है कि बिजली के तार काफी पुराने और जर्जर हो चुके हैं जिससे आये दिन घटनायें हो रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad