साइबर ठगों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लगाया 70 लाख का चूना
गौतम बुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। साइबर ठगों के द्वारा कम पढ़े-लिखे लोगों को ही नहीं वरन उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों को भी अपना शिकार बनाया जा रहा है। हाल ही में नोएडा में ठगों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से आईपीओ में निवेश करने के नाम पर 70 लाख रुपए का चूना लगा दिया। इस मामले में साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के निवासी जयराज रात्रा सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर है। वह शेयर मार्केट में भी पैसे का निवेश करते हैं। पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार बीते 15 जून को इंटरनेट पर एक लिंक मिला जिस पर उन्होंने क्लिक किया। तब उनको शेयर बाजार संबंधी एक ग्रुप से जोड़ दिया गया। ठगों ने आईपीओ मेंत निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा शिकायतकर्ता को दिया और पंजीकरण करा कर निवेश कराना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार विश्वास दिलाने के लिए मुनाफा उसके बैंक खाते में भेजा गया तथा ठगों ने भरोसा दिलाया कि जब भी जरूरत होगी पुरा पैसा तुरंत वापस कर दिया जाएगा।
जयराज ने आंख मूंद कर विश्वास कर लिया। उन्होंने 16 जून से 16 जुलाई यानी एक महीने में कुल करीब 70 लाख रुपए निवेश कर दिया। लेकिन उन्होंने मूल रकम तथा ब्याज को बैंक खाते में जब वापस लेना चाहा तो ठगों ने सरकारी टैक्स के रूप में उनसे और रकम जमा करने को कहा। पीड़ित के अनुसार रकम जमा करने से जब उन्होंने इन्कार कर दिया तो ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ लिया और अपने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिये। पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की है। इस संबंध में साइबर डी सी पी श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि मुकदमे दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। श्रीमती यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी अंजान मोबाइल फोन नम्बर नहीं उठाए या किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। वरना इसी तरह से ठगों के द्वारा ठगी के शिकार होते रहेंगे।
Post a Comment
0 Comments