महराजगंज में चोखराज स्कूल में शिक्षक को हटाने पर छात्रों का हंगामा
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय) सिसवा नगर स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को विज्ञान के शिक्षक नंदन सिंह को हटाए जाने की जानकारी। आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ की।
छात्रों ने विद्यालय की बस, पिं्रसिपल की कार और कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए गुस्सा जाहिर किया। प्राचार्य शिवा जी सिंह के खिलाफ छात्रों ने नारेबाजी भी की। “पिं्रसिपल, मुर्दाबाद, भविष्य बचाओ“ जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छात्रों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के बाद विद्यालय परिसर में शांति बहाल की। छात्रों का आरोप है कि “एक योग्य और प्रिय शिक्षक को हटाकर विद्यालय प्रबंधन ने हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।“ वहीं, प्राचार्य शिवा जी सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि “शिक्षक को हटाने का निर्णय विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा लिया गया है और इसकी जांच पुलिस कर रही है।“ फिलहाल पुलिस ने छात्रों के बयान और विद्यालय प्रबंधन से जानकारी जुटाकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment
0 Comments