अधिवर्षता आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन ने किया सुबाष दूबे का स्वगात
बस्ती, 31 जुलाई। अधिवर्षता आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन की जनपद शाखा बस्ती की ओर से सहायक कोषाधिकारी सुबाष चन्द दूबे का स्वागत किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादूर उपाध्याय ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है किन्तु निर्माण की प्रक्रिया अनवरत चलती रहती है।
सेवानिवृत्ति के बाद व्यक्ति की परिवार और समाज में उपयोगिता बढ़ जाती है, क्योंकि वह परिवार और समाज को पर्याप्त समय देने लगता है। उन्होने सुबाष चन्द दूबे के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर एसोसियेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सुबाष चन्द्र दूबे का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्होने यथोचित उपहार भेंट किया। कार्यक्रम में जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, रामनाथ, दिनेश चन्द पाण्डेय, विश्वदेव दूबे, अशोक कुमार मिश्र, रामकुमार लाल श्रीवास्तव, राधेश्याम तिवारी, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, सूर्यलाल, संतराम, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव, श्रीगोपाल तिवारी, शीतल प्रसाद पाण्डेय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जगप्रसाद तिवारी, छोटेलाल, ओम प्रकाश मिश्र, जंगबहादुर, आरपी सिंह, डा. एलके पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments