Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्थायी समिति की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने का निर्देश



स्थायी समिति की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने का निर्देश
गौतम बुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
पत्रकार समाज के एक जिम्मेदार नागरिक है और वे चतुर्थ स्तम्भ को मजबूती प्रदान करते हैं। पत्रकारो की समस्याओ का प्रमुखता के साथ निराकरण करना जिला प्रशासन का उत्तरदायित्व है। अगली बार की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ पत्रकारों की भी भागीदारी होनी चाहिए।


यह कहना है पत्रकारों के प्रति संवेदनशील जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा का। जिले के पत्रकारों की समस्याओं एवं मांगों के समाधान के उद्देश्य से बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस विभाग एवं सूचना विभाग के अधिकारियों सहित जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों जैसे जिला स्तरीय स्थायी समिति की प्रत्येक माह बैठक, जनपद की तीनों प्राधिकरणों में मीडियाकर्मियों हेतु निशुल्क पार्किंग व्यवस्था, पत्रकारों की सहूलियत हेतु पुलिस विभाग का सक्षम अधिकारी नामित किए जाने, शेष मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड आदि विषयों पर चर्चा हुई।

      

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित एवं संवेदनशीलता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसकी गरिमा बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। पुलिस विभाग से कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में जनपद में मीडिया कर्मियों की सहूलिया हेतु पुलिस विभाग से सक्षम अधिकारी नामित किया जाए, जिस पर बैठक में उपस्थित एडीसीपी आर0के0 गौतम ने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग द्वारा शीघ्र ही सक्षम अधिकारी नामित किया जाएगा। 


वहीं सूचना विभाग को पत्रकारों के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित संवाद सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। साथ ही निर्देश दिए कि आगामी जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में प्रेस क्लबों के अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित सदस्य तथा जिले के प्रतिष्ठित समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ या उनके द्वारा नामित सदस्य को भी बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में क्रमबद्ध तरीके से आमंत्रित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों की मांग के क्रम में हमारी ओर से तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों को मीडिया कर्मियों की निशुल्क पार्किंग व्यवस्था हेतु पत्र प्रेषित किया जाए।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad