Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल सील



बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल सील
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील कुमार पाण्डेय)
जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रहे फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में नौरंगिया रोड पर स्थित एक अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर छापेमारी कर उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान अस्पताल में एक महिला मरीज सुमन पत्नी संदीप, निवासी पटखौली सिसवा भर्ती पाई गईं, जिनकी 14 जुलाई को डिलीवरी हुई थी। 


मौके पर कोई भी प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं था, न ही प्रसव से जुड़ी कोई जरूरी सुविधा थी। बिना रजिस्ट्रेशन और जरूरी उपकरणों के इस अस्पताल को चलाया जा रहा था। डिप्टी सीएमओ की टीम में ऑर्डिनेटर आदित्य पांडे और सहयोगियों ने तत्परता से काम करते हुए महिला मरीज को सुरक्षित रूप से सीएचसी घुघली पहुंचाया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हॉस्पिटलों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जहां बिना किसी योग्यता और अनुमति के चिकित्सा कार्य किया जा रहा है। 


इससे लोगों की जान जोखिम में पड़ी हुई है। शिकायतों के आधार पर यह पहली बड़ी कार्रवाई थी। छापेमारी से क्षेत्र के अन्य अवैध हॉस्पिटलों में हड़कंप मच गया। कुछ संचालकों ने अपने हॉस्पिटल बंद कर दिए हैं, जबकि कई फरार बताए जा रहे हैं। अस्पताल संचालक अश्वनी पाठक से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ नियमानुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्थानीय चौकी प्रभारी रमेश कुमार, दीवान अभय सिंह सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad