बस्ती के हलुआपार गांव में महिला ने आग लगाकर किया सुसाइड
बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) लालगंज थाना क्षेत्र के हलुआपार गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां किशन कुमार गौतम की पत्नी पूनम (28) ने पति के सामने ने पारिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर खुद को आग लगा लिया। महिला आग की लपटों में इतना घिर चुकी थी कि उसके करीब आने की किसी की हिम्मत नही हुई। सूचना पर पहुंची डायल 112 और फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया।
लेकिन तब तक पूनम की मौत हो चुकी थी। मृतका के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी प्रियांशी 6 वर्ष, दिव्यांशी 4 वर्ष और हिमांशी 2 वर्ष की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से पूनम को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment
0 Comments