Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एक पेड़ मां नाम कार्यक्रम में नोयडा पहुंचे नितिन गडकरी



एक पेड़ मां नाम कार्यक्रम में नोयडा पहुंचे नितिन गडकरी
गौतम बुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण में हमें पर्यावरण को स्वच्छ तथा बेहतर बनाने के साथ ही कचरा निस्तारण पर भी विशेष ध्यान रखना होगा तभी हमारे देश का पर्यावरण शुद्ध हो सकेगा। उक्त उद्गार केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के है। उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि “प्रदूषण का एक बड़ा हिस्सा सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों द्वारा खपत किए जाने वाले ईंधन से उत्पन्न होता है। 


इसे कम करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाना सबसे प्रभावी समाधान हैं और हमें खुशी है कि हम दोनों पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने पर्यावरण स्थिरता के सम्बन्ध में कहा कि हम सड़क निर्माण में कचरे का भी प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहे हैं और सड़क निर्माण में लगभग 80 लाख टन कचरे का उपयोग अब तक किया गया है। श्री गणकरी ने बताया कि हम अपने राजमार्गों पर वर्षा जल संचयन जैसे उपायों को अपनाकर जल संरक्षण को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पर्यावरण स्थिरता के लिए एक बहुत ही नेक पहल है और मैं राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 5 करोड़ पेड़ लगाने के लिए एनएचएआई को बधाई देता हूँ।” केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद-नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कॉरिडोर, दिल्ली-एनसीआर और जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच संपर्क को ़बढ़ाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कॉरिडोर के साथ लगभग 17,000 पेड़ लगाने से क्षेत्र को कई पारिस्थितिक लाभ जैसे वायु की गुणवत्ता में सुधार, मिट्टी के कटाव में कमी और जैव विविधता में वृद्धि आदि होगा। 


गणकरी ने बताया कि एनएचएआई ने 2024-25 के दौरान 60 लाख वृक्षारोपण लक्ष्य के मुकाबले लक्ष्य से अधिक लगभग 67 लाख पौधा रोपण किया हैं। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ पहल के तहत, चालू वर्ष के दौरान देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे अब तक 12 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने और ’एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के उपलक्ष्य में एन.एच.ए.आई. ने फरीदाबाद-नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कॉरिडोर पर लगभग 17,000 पेड़ लगाने का अभियान मंगलवार को आयोजित किया था। उक्त अवसर पर श्री गडकरी के साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, सड़क परिवहन और राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो ने  फरीदाबाद-नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रोड पर यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर पौधारोपण हरित क्रांति में योगदान प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad