Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जमीनी विवाद में बुरी तरह मारा पीटा, दोषियों के गिरफ्तारी की मांग



जमीनी विवाद में बुरी तरह मारा पीटा, दोषियों के गिरफ्तारी की मांग
बस्ती, 21 जुलाई। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कबरा निवासी कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू ने जमीनी विवाद के मामले में उच्चाधिकारियों को पत्र देकर अपने और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये नामजद 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी और मौके पर जांच कराकर जमीनी विवाद के निस्तारण की मांग किया है। 


पत्र में कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू ने कहा है कि वे अपने फूफा ठाकुर प्रसाद पुत्र हरीराम निवासी लोहदर थाना मुण्डेरवा के साथ मनोज पुत्र मेहीलाल निवासी रानीपुर के गाटा संख्या 78 ख, व 96 पर 19 जुलाई को देखने गये थे, जमीनी विवाद को लेकर सुरेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू चौधरी पुत्र झिनकू चौधरी निवासी डारीडीहा थाना कोतवाली जनपद संतकबीर नगर हाल मुकाम मुहल्ला जयपुरवा थाना कोतवाली बस्ती, रामभवन चौधरी पुत्र शिवपूजन निवासी डडवा थाना पुरानी बस्ती, मनोज कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी मंझरिया थाना मुण्डेरवा व वीरेन्द्र कुमार निवासी मूडाडीहा द्वारा गाली गुप्ता दिया जा रहा था। 


जब कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू ने गाली देने से मना किया तो उसे लात, घूसों, डण्डो से मारा पीटा गया, उनकी मोबाइल, एटीएम, सोने की चेन, नकदी कहीं गिर गयी। उसे बुरी तरह से मारने पीटने के साथ ही जान से मारने की धमकी दिया गया। कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू की तहरीर पर मुण्डेरवा पुलिस ने सुरेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू चौधरी, रामभवन चौधरी, मनोज कुमार, वीरेन्द्र कुमार के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 115 (2), 352, 351 (3) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही उसके जान माल की रक्षा कराने के साथ ही जमीनी विवाद का मौके पर निस्तारण कराया जाय।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad