Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रेस क्लब में आयोजित होगा ‘उपज’ की कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह



प्रेस क्लब में आयोजित होगा ‘उपज’ की कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह
बस्ती, 13 जुलाई। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की जनपद बस्ती इकाई की कार्यकारिणी बैठक रविवार को प्रेस क्लब सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये वरिष्ठ पत्रकार एवं उपज के प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्र ने कहा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जनपद इकाई का गठन हो चुका है।


आज की बैठक में सर्वसम्मति से 27 जुलाई को पदाधिकारियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम तय हुआ है। इसमें पुलिस कप्तान को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की सहमति बनी है। प्रेस क्लब सभागार में प्रस्तावित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार, उपज की जनपद इकाई के पदाधिकारी व सदस्य तथा अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा शपथ ग्रहण के उपरान्त पत्रकार हितों के लिये चरणबद्ध संघर्ष किया जायेगा। 


शासन की योजनाओं का पत्रकारों को लाभ दिलाने, पत्रकारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वरिष्ठ पत्रकारों के लिये पेंशन, आवास की मागें प्रमुखता से शासन तक पहुचेंगी और प्रयासों को नतीजों तक पहुंचाया जायेगा। बैठक में संजय विश्वकर्मा, धनंजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, नवनिधि पाण्डेय, मनोज कुमार यादव आदि ने भी अपने विचार रखे। अनिल कुमार श्रीवास्तव, जेपी उपाध्याय, लवकुश सिंह, अनिल कुमार भेलखा, संदीप यादव, आशुतोष नारायण मिश्र, राधेकृष्ण द्विवेदी, सुनील कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad