दिल्ली में फ्लाईओवर के नीचे मिला 19 साल की छात्रा का शव
नेशनल डेस्कः 7 जुलाई से लापता दिल्ली यूनिवर्सिटी की 19 साल की छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव 13 जुलाई को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे मिला। वह मूल रूप से त्रिपुरा की रहने वाली थी और दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस की जांच और टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि स्नेहा को आखिरी बार सिग्नेचर ब्रिज के पास देखा गया था।
जिस टैक्सी में वह बैठी थी, उसके ड्राइवर ने बताया कि उसने स्नेहा को ब्रिज पर उतारा था। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक लड़की को ब्रिज पर अकेले खड़ा देखा था, जो बाद में वहां से गायब हो गई। जानकारी मिली कि 7 जुलाई की सुबह स्नेहा ने अपने कुछ करीबी दोस्तों को ईमेल और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भावनात्मक मैसेज भेजे थे। दोस्तों के अनुसार, स्नेहा पिछले कुछ महीनों से तनाव में थी और मानसिक रूप से परेशान लग रही थी।
सिग्नेचर ब्रिज और उसके आसपास के इलाके में कोई भी सीसीटीवी कैमरा चालू नहीं था। यह ब्रिज 4-5 अलग-अलग पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन कोई भी कैमरा काम नहीं कर रहा था। यह गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। स्नेहा के गायब होने के बाद, दिल्ली पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें भी खोजबीन में लगी थीं। सर्च ऑपरेशन निगम बोध घाट से नोएडा तक चलाया गया था। 13 जुलाई को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे उसका शव यमुना किनारे मिला।
Post a Comment
0 Comments