Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिद्धार्थनगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप



सिद्धार्थनगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप
मीडिया दस्तक, जिला संवाददाता, सिद्धार्थनगर (अवधेश कुमार मिश्र) मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मिठौवा में 20 वर्ष की विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। घटना बुधवार की रात करीब 8.30 और 9.0 के बीच की बताई जा रही है। उसका विवाह अभी तीन माह पहले हुआ था। पिता ने थाने पर तहरीर देते हुए पति, सास और ससुर पर दहेज के लिए हत्या कर शव फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। 


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिठौवा निवासी सोनू पुत्र कम्मल की शादी अप्रैल 2025 में रंजना पुत्री राधेश्याम निवासी भावपुर थाना बांसी के साथ हुई थी। देर रात उसकी लाश छत की कुंडी से लटकी मिली। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। नायब तहसीलदार इटवा राघवेंद्र पाण्डेय भी पहुंचे। 


मायके वालों को जानकारी हुई तो रोते बिलखते वहां पहुंचे। पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता राधेश्याम ने तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की दिन में ही बेटी ने अपनी मां को फोन किया था कि मुझे लेने कब आओगी। मां ने कहा कि 19 को तुम्हारे पिता पंचमी की त्योहारी लेकर जाएंगे तो उन्हीं के साथ चली आना। 


शाम के समय लड़की के भाई से उसकी सास से बात हुई कि रंजना से बात करा दो, सास ने कहा कि दवा के लिए अस्पताल लाई हूँ और बात नहीं कराई। करीब तीन घण्टे बाद सास ने फोन किया कि आपकी बहन ने फांसी लगा ली है। तहरीर में पिता ने पति सोनू, सास सूर्यमती, ससुर कम्मल पर हत्या कर लाश को छत की कुंडी से लटकाने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष नरायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका का शव पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad