गैर समुदाय का युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया होटल, पिता ने पकड़ा
जिला संवाददाता, सिद्धार्थनगर (अवधेश मिश्र) इटवा थाना क्षेत्र में डुमरियागंज रोड पर करहिया पुल के पास यस पैलेस में 15 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता कक्षा 8 की छात्रा है। आरोपी गैर समुदाय से ताल्लुक रखता है। उसका नाम अरशद है और पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है।
घटना गुरुवार की है। आरोप है कि अरशद पीड़िता को बहला फुसलाकर मैरिज हॉल ले गया। वहां उसने छात्रा के गलत काम किया। उसने मुंह खोलने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी। बेटी देर तक घर नहीं लौटी, तो पिता उसे ढूंढने स्कूल पहुंचे। वहां भी बेटी नहीं मिली। इसके बाद वह क्षेत्र मैरिज हॉल पहुंचे। वहां एक कमरे में उन्होंने अपनी बेटी के साथ आरोपी को पकड़ लिया। उन्होने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक जय प्रकाश पाण्डेय के अनुसार आरोपी पुलिस हिरासत में है।
Post a Comment
0 Comments