फतेहपुर में गैंगरेप में शामिल भाजपा नेता पार्टी से बाहर
यूपी डेस्कः फतेहपुर में 26 साल की नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में भाजपा नेता मनोज वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। आरोपी मनोज वर्मा वर्तमान में मलवां मंडल का कार्यकारणी सदस्य था। मामला फतेहपुर की बिंदकी तहसील का है। यहां की एक नाबालिग ने 24 जुलाई को भाजपा नेता मनोज वर्मा समेत 3 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।
पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर 25 जुलाई को तीनों आरोपियों मनोज वर्मा, रमाकांत शुक्ला और अश्वनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों दोस्त हैं। आरोपी रमाकांत शुक्ला एक ट्रैक्टर एजेंसी का एजेंट है। अश्वनी कुमार पशु चिकित्सक है और कानपुर देहात का रहने वाला है। बिंदकी में किराए के कमरे में रहता है। पीड़िता की मां ने बताया, मेरी बेटी गुरुवार की देर शाम आटा चक्की पर आटा लेने गई थी। आटा चक्की मेरे घर से 700-800 मीटर की दूरी पर है। मेरी बेटी ने बताया था, रास्ते में उसको रमाकांत मिला था, जिसने उसे आटा चक्की पर छोड़ने की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठा लिया।
रमाकांत उसे मनोज वर्मा की आटा चक्की पर ले आया। मनोज का घर आटा चक्की के ऊपर ही है। वहां पर अश्वनी और मनोज पहले से मौजूद थे। तीनों मिलकर बेटी को तीसरी मंजिल पर ले गए। वहां उसके साथ गैंगरेप किया। जब मेरी बेटी बहुत देर तक घर नहीं लौटी तो मैं अपने बेटे के साथ आटा चक्की पहुंची। जहां हमें बेटी बदहवास हालत में मिली। उन तीनों ने हमें वहां से धमका कर भगा दिया। मैं वहां से बेटी को लेकर थाने पहुंची और पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने बेटी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था। बिंदकी की क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव ने बताया, तीनों आरोपियों को मामले की जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
Post a Comment
0 Comments