कटेश्वरपार्क के सामने कांवड़ियों के सेवार्थ भण्डारे का आयोजन
बस्ती, 21 जुलाई। श्री अयोध्या धाम से भद्रेश्वरनाथ धाम तक निकली कांवड़ यात्रा में कांवडियों की सेवा के लिये अनेक स्थानों पर भण्डारे के साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर उनकी सेवा की गई। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला संरक्षक प्रमोद पाण्डेय, एएचपी जिला अध्यक्ष स्नेह कुमार, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मन मोहन त्रिपाठी के संयोजन में कटेश्वरपार्क के सामने भण्डारे का आयोजन किया गया।
भक्तों में हलुआ, चना वितरित करने के साथ ही ठंडा जल पिलाया गया। भण्डारे में जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कश्यप,इष्ट देव पाण्डेय,सत्य वर दुबे, दिनेश गुप्ता, बृजेश बिहारी, रामकुमार पांडे, शत्रुघ्न, सार्थक, मातृशक्ति रीना, बिना,डा. अनन्या सिंह, मालती देवी, गीता देवी, कांति, फूलमती, लवली आदि ने योगदान दिया।
Post a Comment
0 Comments