महराजगंज में नशेड़ी पति से परेशान महिला ने दो बच्चों के साथ की सुसाइड करने की कोशिश, बेटे की मौत
महराजगंज, उ.प्र.। जिले में घरेलू हिंसा से परेशान एक महिला ने सोमवार को अपने तीन बच्चों को जहर देकर खुद सुसाइड करने की कोशिश की। उसके बेटे की मौत हो गई जबकि महिला और उसकी दो बेटियां गंभीर हैं। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने यहां बताया कि यह घटना जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में हुई जब संध्या (38) नामक महिला ने पहले अपने बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद भी खा लिया।
इस घटना में उसके सात वर्षीय बेटे आदित्य की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि महिला और उसकी दो बेटियों मनीषा (10) और निशा (12) की हालत अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में संध्या ने खुलासा किया कि उसकी शादी 15 साल पहले शिव कुमार साहनी नामक व्यक्ति से हुई थी। उसका पति अक्सर नशे में धुत होकर उसे मारता-पीटता था। इसी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। आरोपी पति फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments