Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज में डीएम ने किया BSA आफिस का औचक निरीक्षण



महराजगंज में डीएम ने किया BSA आफिस का औचक निरीक्षण
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील कुमार पाण्डेय) जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के सख्त तेवर से विभागों में हड़कम्प मचा है। मंगलवार को जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। उनके अचानक पहुंचने से कार्यालय के कर्मचारी अपने-अपने पटलों को व्यवस्थित करने में जुट गए।



निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वित्त लेखा कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) कार्यालय सहित विभिन्न पटलों का जायजा लिया। उन्होंने वित्त लेखाधिकारी से सेवानिवृत्त शिक्षकों और कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि सभी मामलों का समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाए। सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े विषयों पर बात करते हुए उन्होंने सहायक वित्त लेखाधिकारी को शिक्षा मित्रों एवं अनुसेवकों के मानदेय का समय से भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 


वहीं, डीसी एमडीएम को निर्देशित किया कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों को फल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए और रसोइयों के मानदेय का भुगतान नियमित रूप से किया जाए। जिलाधिकारी ने कार्यालय में चल रहे न्यायिक वादों से संबंधित फाइलों का भी निरीक्षण किया और उचित कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने सभी अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने, कार्यालय की स्वच्छता बनाए रखने तथा निष्प्रयोज्य दस्तावेजों का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि सभी पटल सहायकों के कक्ष के बाहर नाम पट्टिका लगवाई जाए, जिससे आगंतुकों को सहूलियत हो। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ऋद्धि पांडेय भी मौजूद रहीं और जिलाधिकारी के निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र अनुपालन का आश्वासन दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad