Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डायट में शुरू हुआ ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता प्रशिक्षण



डायट में शुरू हुआ ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता प्रशिक्षण 
बस्ती, 16 जुलाई।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय एफएलएन एवं एनसीईआरटी आधारित पाठ्य पुस्तकों का ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में मंगलवार को हुआ। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण को निर्धारित समय में पूरा कराते हुए प्रशिक्षण के मूल उद्देश्यों को विद्यालय तक पहुंचाने का दायित्व संदर्भदाताओं पर है। 


राज्य परियोजना कार्यालय से  पर्यवेक्षक के रूप में आए अनिल कुमार ने प्रशिक्षण की उपयोगिता के विषय में बताया। संदर्भदाता प्रवक्ता वन्दना चौधरी, एसआरजी अंगद पाण्डेय और आशीष श्रीवास्तव ने बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान तथा एनसीईआरटी की ओर से जारी की गयी किताबों में किए गए बदलाव आदि के बारे में जानकारी दी। बताया कि कक्षा तीन की पाठ्यपुस्तक वीणा-1 में चार पाठ में राज्य स्तर पर बदलाव किया गया है। 


नवविकसित पाठ्यपुस्तक वीणा-1 में जोड़े गए पाठ में वाराणसी की यात्रा, घुम्मकड़ तारक, भारत है मेरा घर आदि पाठ पर विस्तार से चर्चा की गयी। संदर्भदताओं ने गणित मेला पुस्तक पर शिक्षकों से विस्तृत चर्चा किया और पुस्तक वीणा -1 और गणित मेला से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल कुमार श्रीवास्तव, डॉ रविनाथ त्रिपाठी, डॉ गोविन्द प्रसाद, कुलदीप चौधरी, शशिदर्शन त्रिपाठी, इमरान सहित पूरे जिले के एआरपी, केआरपी और अन्य प्रतिभागी शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad