Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोयडा प्रधिकरण ने 4500 वर्ग मीटर भूमि को कब्जे से मुक्त कराया



नोयडा प्रधिकरण ने 4500 वर्ग मीटर भूमि को कब्जे से मुक्त कराया 

गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव सोरखा में लगभग 4500 वर्ग मीटर भूमि को कब्जे से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई वर्क सर्किल-6 द्वारा की गई, जिसमें खसरा संख्या 949, 615, 618 और 612 पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जों को हटाया गया है।

 

इस जमीन की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये आंकी गई है। उल्लेखनीय है कि यह ज़मीन शहरी सीमा में स्थित है तथा अधिक मूल्यवान है, और ये सरकार की विकास योजनाओं के लिए चिन्हित थी। अतिक्रमण के कारण इस पर प्राधिकरण कोई योजना नहीं लागू कर पा रही थी, जिसके चलते ये कार्यवाही करी गई है। इस कार्यवाही के दौरान थाना 113 और प्राधिकरण की पुलिस टीम मौजूद रही। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर कई दबंग एवं प्रभाव शाली कॉलोनाइजर अवैध तरह से प्लॉट काट रहे थे और भोले-भाले लोगों को ठग रहे थे।


प्राधिकरण ने कई नोटिस जारी कर इन सभी को चेतावनी दी थी, लेकिन जब कोई बदलाव जमीनी स्तर पर नहीं दिखा तो प्राधिकरण ने इस कार्यवाही को अमल में लाकर बुल्डोजर से अतिक्रमण हटाने का सराहनीय काम किया। साथ ही प्राधिकरण के विशेष ओ एस डी महेंद्र प्रसाद (आई ए एस) ने कठोर शब्दों में ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार जमीन पर चाहे वह नोएडा की अधिसूचित हो या अर्जित जी भी अवैध अतिक्रमण करेगा तो प्राधिकरण उन्हें ध्वस्त कर देगा।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad