6 बच्चों की अम्मा को हुआ इश्क, 20 साल के लड़के को लेकर भागी
यूपी डेस्कः रायबरेली के गुरबक्श गंज में 6 बच्चों की अम्म 20 वर्षीय प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। वह अपने साथ घर से आभूषण और 60 हजार रुपए नगदी भी ले गई है। मां की याद में बच्चे तड़प रहे हैं और पति न्याय के लिये दर दर भटक रहा है। जानकारी मिली है कि 40 वर्षीय महिला गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक को साथ लेकर भाग गई।
बच्चों की देखभाल के लिए पति ने पत्नी को वापस दिलाए जाने की मांग की है। पीड़ित पति गयादीन के मुताबिक 22 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। उसकी पत्नी 6 बच्चों की मां है। 21 अगस्त को पत्नी घर से सब्जी लेने के बहाने बाजार निकली थी, इसके बाद वापस लौट कर घर नहीं आई। वह रामू से फोन पर लगातार बात करती थी। यह बात उसे अच्छी नहीं लगी, उसने पत्नी से मोबाइल छीन लिया था जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। 21 अगस्त को पत्नी सब्जी लाने के लिए घर में बोल कर बाजार के लिए निकली और रामू के साथ फरार हो गई। खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पति का आरोप है कि मामले में कार्रवाई के लिए गुरबक्श गंज पुलिस स्टेशन पर शिकायती पत्र दिया था। लेकिन वहां कोई सुनवाई हुई। गया दीन के मुताबिक पत्नी के चले जाने से छोटे-छोटे बच्चे मां के लिए तड़प रहे हैं, अब मुझसे संभाला नहीं जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments