Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में निर्माणाधीन मकान का शटरिंग गिरा, एक की मौत, 4 गंभीर


बस्ती में निर्माणाधीन मकान का शटरिंग गिरा, एक की मौत, 4 गंभीर

बस्ती, 11 अगस्त। सोनहा थाना क्षेत्र के कोठिली गांव में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन मकान की छत की ढलाई के दौरान गिर गई। इसके मलबे में पांच मजदूर दब गये जिसमे एक की मौत हो गई। तीन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि एक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।



घटना की जानकारी होने पर डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि घायलों का समुचित इलाज हो रहा है। मृतक परिवार को अति शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, कोठिली गांव के अजय पुत्र पूरन की मकान की छत की ढलाई हो रही थी। देर शाम करीब 7ः30 बजे अचानक शटरिंग की बल्ली टूटने से पूरा ढांचा गिर गया। उस वक्त मौके परं 25-30 लोग मौजूद थे। आनन फानन जेसीबी मंगाकर मलबा हटाया गया। 



मलबे में दबे पांच लोगों को बाहर निकाला गया। उनमें कोठिली गांव के 20 वर्षीय पवन पुत्र रंजीत गोलू पुत्र जैसराम, 18 वर्षीय मनोज पुत्र रंजीत, 22 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र अज्ञात और 25 वर्षीय सचिन पुत्र महावीर निवासी मैलानी खुर्द थाना दुधारा संत कबीर नगर को जिला अस्पताल ले जाया गया। जबकि पवन को मृत घोषित कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके परिवार के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad