बस्ती में 5 बाइक लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें बरामद
बस्ती, 11 अगस्त। कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में रविवार को बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये 5 बाइक लिफ्टर गिरफ्तार किये गये। इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गये बाइक लिफ्टरों ने अपना जुर्म कबूल किया है और पुलिस को पूरी जानकारी दी कि बाइकें कहा कहां से उठाई गई थीं।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइंस सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से मूड़घाट पुल के पास से रविवार की भोर में चेकिंग के दौरान गिरोह के सरगना समेत पांच गुर्गों को दबोच लिया। बरामद 7 बाइकें कोतवाली क्षेत्र, 2 हर्रैया क्षेत्र से और एक कप्तानगंज से चुराई गई थी। पकड़े गए आरोपियों में गैंग लीडर सुनील चौधरी निवासी पेड़ारी थाना हर्रैया, उसके साथी ओम प्रकाश निवासी सरवाहनपुर थाना कप्तानगंज, अजीत निवासी पेड़ारी थाना हर्रैया, चंद्र कुमार निवासी लखनपुर थाना हर्रैया और विदेशी राम निषाद निवासी नरोत्तमपुर थाना कप्तानगंज शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि सरगना सुनील को 2022 में पैकोलिया थाने की पुलिस ने जेल भी भिजवा था। उसके खिलाफ कोतवाली, कप्तानगंज व हर्रैया व पैकोलिया में नौ केस दर्ज है। पकड़े गए अन्य चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली, कप्तानगंज और हर्रैया में आठ-आठ केस दर्ज हैं। बाइक लिफ्टरों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन, उ0नि0 विश्वमोहन राय चौकी प्रभारी गांधीनगर, उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी चौकी प्रभारी बडेबन, उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी जेलगेट का योगदान रहा।
Post a Comment
0 Comments