बस्ती के हरैया में युवती ने उठाया कायराना कदम
बस्ती, 31 अगस्त (जीशान हैदर रिज़वी) हरैया थाना क्षेत्र के फरेंदा जागीर में 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर लिया। उसकी लाश घर के अंदर पंखे से लटकती हुई मिली। घटना उस वक्त हुई तब युवती का भाई बाजार गया हुआ था। परिजनों ने युवती को पंखे से लटका हुआ देखा तो तुरंत हरैया पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Post a Comment
0 Comments