नोयडा में शराब पीने और बेंचने वालों के लिये गाइडलाइन जारी
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। आबकारी विभाग ने नोएडा शहर वासियों को शराब सेवन के सम्बन्ध में एक तरह से एक गाईड लाईन जारी किया है। गुरुवार को गार्डन गैलेरिया परिसर में स्थित रेस्टोरेंट बार्स के ऑनर्स एवं प्रतिनिधियों की बैठक गार्डन गैलरिया की मीटिंग कक्ष में जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इसमें जिला आबकारी अधिकारी द्वारा समस्त रेस्टोरेंट बारों के ऑनर्स एवं प्रतिनिधियों को बार नियमावली एवं अनुज्ञापन की शर्तों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया। बारों को विशेषतया यह सुनिश्चित करने हेतु विशेष निर्देश दिया गया कि 21 वर्ष से कम आगंतुकों को मदिरा सेवन न करने की अनुमति दिया जाए। रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार पर ही इस तथ्य को सुनिश्चित कर लिया जाए एवं प्रवेश द्वार पर लिखित रूप में इसको दर्शित किया जाए।
नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बार ऑनर्स द्वारा आबकारी अधिकारियों को यह आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा नियमों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाएगा एवं गार्डन गैलरिया को एक मानक के रूप में स्थापित करने हेतु उनके द्वारा विशेष प्रयास किया जाएगा। बैठक में संजय चंद्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, सचिन त्रिपाठी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र, एवं गार्डन गैलेरिया के सभी बार अनुज्ञापी, बार महाप्रबंधक, मैनेजर्स उपस्थित थे।
Post a Comment
0 Comments