सिद्धार्थनगर में चोरी का खुलासा, लाखों के सामान, नगदी बरामद
सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। इटवा थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने जिले में चर्चित लाखों की चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से माल बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार इटवा थाना क्षेत्र स्थित अकलिमा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. ओसामा रब्बानी के घर में करीब 10 दिन पहले सेंध लगाकर लाखों की नगदी और कीमती सामानों चुरा लिया गया था।
पुलिस की जांच और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने अशफाक खान को गिरफ्तार किया। अशफाक खान मकबूल खान का पुत्र है और बिरवापुर, थाना इटवा का निवासी है। तलाशी में उसके पास से चोरी गए जेवरात के साथ 7 लाख 80 हजार रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Post a Comment
0 Comments