Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जबरिया जमीन कब्जा रहे हैं दबंग, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार



जबरिया जमीन कब्जा रहे हैं दबंग, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

बस्ती, 13 अगस्त। लालगंज थाना क्षेत्र के सिसई पण्डित निवासी अशोक कुमार पुत्र सुक्खू ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपनी जमीन से जबरिया कब्जा करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। पत्र में अशोक कुमार ने कहा है कि उसकी जमीन गाटा सं. 194/1.266 पर परिवार रह रहा है। गांव के ही ज्ञानचन्द्र जो वर्तमान समय में बीडीसी के पद पर है वे उसकी जमीन पर जबरिया टीन शेड रखकर कब्जा कर रहे थे। 


जब उसने विरोध किया तो लाठी डण्डा लेकर  मारने के लिये दौडा लिया और जबरिया टीन शेड रख लिया। अशोक कुमार ने इसकी सूचना 112 पर पुलिस को दिया किन्तु पुलिस बिना कोई कार्रवाई किये चली गई। आईजीआरएस करने पर लेखपाल और राजस्व टीम ने जांच के बाद अशोक का कब्जा बताया और लालचन्द, ज्ञानचन्द, प्रेमचन्द्र पुत्रगण जयराम को कब्जा हटाने को कहा। उसने इसके लिये दो दिन का समय मांगा और बाद में मुकर गया। अशोक ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ् ही अवैध कब्जे को हटवाया जाय।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad