खलीलाबाद तहसील में रिश्वतखोर लेखपाल को एण्टी करप्शन टीम ने पकड़ा
संत कबीरनगर, उ.प्र.। सदर तहसील खलीलाबाद में एंटी करप्शन टीम ने 5000 की रिश्वत लेते हुये लेखपाल रामअवध को रंगे हाथ पकड़ लिया और घसीटकर अपने साथ ले गई। इस कार्यवाही से तहसील परिसर में हड़कम्प मचा है। लेखपाल ने किसान से जमीन की पैमाइश के नाम पर पैसों की डिमांड की थी। पीड़ित किसान ने एंटी करप्शन टीम को सूचना इसकी जानकारी दे दी थी।
मगहर निवासी बेलाल अहमद के साले अखलाक अहमद ने बताया- गाटा संख्या 351 पर हमारे बहनोई की जमीन दर्ज है। जिसपर सदानंद यादव जबरन कब्जा कर रहे हैं। इसके समाधान के लिए हमने लेखपाल और एसडीएम से संपर्क किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो दिन पहले हमने दोबारा लेखपाल रामअवध से संपर्क किया। लेखपाल जमीन की पैमाइश के नाम पर 5000 रुपए की डिमांड करने लगे। जब हम लोगों ने रिश्वत न देने की बात कही तो काम करने से इनकार कर दिया। परेशान होकर हम लोगों ने एंटी करप्शन को सूचना दे दी। आज दोपहर को लेखपाल को पैसे देने की बात कही। पैसे लेकर हम लोग तहसील में लेखपाल के चैंबर में पहुंच गए। लेखपाल को 5000 रुपए देते ही एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
Post a Comment
0 Comments