Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज, दो दिन में तय हो सकते हैं नाम



उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज, दो दिन में तय हो सकते हैं नाम

नेशनल डेस्कः जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से रिक्त हुये उप राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर गतिविधियां शुरू हो न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भाजपा संसदीय बोर्ड की रविवार शाम 6 बजे होने वाली बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जा सकता है। कंडीडेट को 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करना होगा। 


उधर इंडिया ब्लाक भी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए 18 अगस्त को बैठक कर सकता हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्छक्प्। ब्लॉक लीडर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन मतगणना भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी जिन नामों पर निर्णय ले सकती है, उनमें कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दूसरा नाम सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर का भी है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad