जमीनी विवाद में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
UP DESK. यूपी मे कानून का स्तर निरन्तर गिरता जा रहा है। जमीनी मामलों में एक तो पीड़ितों को न्याय मिलने में बहुत देरी होती है वहीं दूसरी ओर पुलिस की अक्सर दोहरी भूमिका भी देखी जाती है। ताजा मामला उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अतहा के मजरा लक्ष्मनखेड़ा का है। 13 अगस्त को जमीनी विवाद में कई लोग घायल हुए थे।
थाना अध्यक्ष ने मामले में मुकदमा दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। घायल वृद्ध की 15 अगस्त की सुबह उन्नाव के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिवार के लोगों ने शव वाहन को रोक लिया। थाना अध्यक्ष एस एन त्रिपाठी के समझाने पर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए।
Post a Comment
0 Comments