अधेड़ के नदी में डूबने की आशंका, रेस्क्यू में लगी टीमें
ब्यूरो सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के पल्टा गाव निवासी विशाखा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र सूरजनाथ की बुद्यवार को सुबह नदी में डूबने की सूचना है। बताया जा रहा है कुछ ग्रामीणों ने उन्हे नदी की तरफ जाते हुये देखा था। पुलिस को सूचना मिलने पर मामला गुमधुदगी में दर्ज कर दिया गया। शनिवार को प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार व एस डी आर एफ लखनऊ के बांसी टीम के प्रभारी जावेद अहमद की अगुवाई में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। मगर समाचार लिखे जाने तक सफलता नही मिली थी। मौके पर पुलिस व एस डी आर एफ टीम में परशुराम यादव, रविकान्त मिश्र, मनीष यादव, रण विजय यादव, अमर जीत यादव, गौरव चौधरी, सुधीर कुमार, जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे। विशाखा की खोजबीज जारी है।
Post a Comment
0 Comments