मार्ग दुर्घटना में घायल युवक का शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम
ब्यूरो सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) पथरा थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को बनगवा स्थित एक मदरसे की बस की चपेट में आने से हुई मार्ग दुर्घटना में घायल संदीप पुत्र हनुमान सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पाला गांव के रहने वाले संदीप 31 वर्ष के थे। उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था, जहां शुक्रवार दोपहर उनकी मृत्यु हो गई।
रात में शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। शनिवार सुबह छह बजे से ग्रामीण शव लेकर सड़क पर बैठ गए। आरोप है कि बस मालिक का पुत्र गाड़ी चला रहा था और घटना के बाद लगातार सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। इसी को लेकर लोगों ने सुबह पाच बजे बांसी डुमरियागंज मार्ग पर चक्का जाम कर दिया कर दिया। सूचना पर उप जिलाधिकारी शशांक शेखर राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और पीड़ित परिवार को प्रशासन हरसंभव मदद देगा। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम करीब 10 बजे हटाया गया।
Post a Comment
0 Comments