Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ताबड़तोड़ चोरियों से दहशत, इटवा पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल



ताबड़तोड़ चोरियों से दहशत, इटवा पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल

सिद्धार्थनगर ब्यूरो (अवधेश मिश्र) इटवा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियां हो रही हैं। आम जनमानस इहशत मे है। सहदेइया में बीती रात भीषण चोरी हुई। घर वालों को चोरी की घटना की जानकारी रविवार चार बजे भोर में हुई। पुलिस सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। सहदेइया गांव निवासी राहुल पाठक के घर में लोहे के दरवाजे थे जो रात में बंद थे। 


छत पर एक दरवाजा था, जिसको घर वाले बंद करना भूल गए। रात में किसी समय चोर छत पर चढ़े और इसी दरवाजे के सहारे नीचे उतरे। सामने अटैची थी, उसको तोड़ा, इसमें रिवाल्वर रखा था। उसको साथ में लेते हुए चोर कमरे में घुसे। अलमारी का लाक खुला था, अंदर लाकर की चाभी सामने ही रखी थी। चोर करीब 15 हजार नकद, जेवर, दो मोबाइल, एक टेबलेट सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। 


भोर में परिवार के लोगों की आंख खुली तो देखा कि सामान बिखरा हुआ है। इस बात की जानकारी जब राहुल को हुई तो पता चला कि रिवाल्वर सहित अन्य सामान चोरी है। इसके बाद राहुल ने घटना की सूचना पुलिस को दी घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष इटवा के साथ क्षेत्राधिकारी इटवा मौके पर पहुंच गए। फिर फोरेंसिक, सर्विलांस और फिर एसओजी टीम भी पहुंच गई। सभी टीमें अपने अपने तरह से जांच में जुटी हैं। शुभेंदु सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी, इटवा ने बताया कि अभियुक्तों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad