हरदिया में खुला आनंद हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर, पू. सांसद ने किया उद्घाटन
बस्ती, 10 अगस्त। बांसी रोड स्थित हरदिया चौराहे पर असम प्रभारी व पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने आनंद हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। अपने संक्षिप्त सम्बोधन में सांसद ने कहा चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में बस्ती तेजी से आग बढ़ रहा है। यहां निजी क्षेत्र के कई अस्पताल बेहतर सेवायें दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक नया नाम आनंद हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर का जुड़ा है।
अस्पताल का प्रबंधन प्रोफेशन को लेकर गंभीर है। निश्चित रूप से अस्पताल की सेवायें उत्कृष्ट स्तर की होंगी और लोगों का उचित दर में इलाज होगा। उन्होने प्रबंधन को शुभकामनायें देते हुये सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखने को कहा। उद्घाटन अवसर पर डा. राजू सिंह, एवं डायरेक्टर सृष्मिता भटनागर ने कहा पब्लिक सेक्टर की सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने में जनसहयोग काफी महत्वपूर्ण होता है। अस्पताल से जुड़ी सेवाओं को गुणवत्तापरक बनाये रखने की हर संभव कोशिश की जायेगी।
समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, अभिषेक कुमार, अरविंद पाल, अभिषेक श्रीवास्तव, गोपेश पाल, अनिल दुबे, प्रेमभूषण पाण्डेय, डा. आलोक शर्मा, डा. तुषार, डा. सोमदत्त, सतेन्द्र सिंह भोलू, डा. अमन कुमार, मनोज उपाध्याय, संतोष दूबे, जटाशंकर शुक्ला, अमरदीप शुक्ला, अंकुर वर्मा, अमरनाथ सिंह, सचिन अग्रहरि, श्याम मोहन श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, राजेश ओझा, अमित कुमार डब्लू, महेंद्र कुमार, बुद्धि प्रकाश, रंजीत श्रीवास्तव, डॉक्टर अमन कुमार, नीलेश कुमार, अमित कुमार, नीलम, अशफाक, अंकिता आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments