मराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में नहर में मिली महिला की लाश
महराजगंज ब्यूरो (सुनील पाण्डेय)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के नहर पुल पर शनिवार को स्थानीय लोगों ने नहर में एक महिला का शव अटका हुआ देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मृतका की पहचान आराधना रौनियार (पत्नी स्वप्निल कुमार, निवासी मिठौरा) के रूप में हुई। तीन दिन पूर्व उसके ससुराल वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
महिला के गले में दुपट्टा कसने और चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि पहले गला दबाकर हत्या की गई और बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया गया। परिजनों ने मौके पर शव की पहचान की और उपस्थित लोगों ने वीडियो भी बनाया, जिसमें गले पर चोट के निशान स्पष्ट दिखे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली थी।
Post a Comment
0 Comments