Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने डीएम को बांधी राखी, साझा किये सपने



कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने डीएम को बांधी राखी, साझा किये सपने

महराजगंज, ब्यूरो (सुनील पाण्डेय) जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उनके आगमन से छात्राओं के चेहरे खिल उठे और विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल बन गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षाओं, छात्रावास, भोजनालय और विद्यालय परिसर का गहन अवलोकन किया। 



उन्होंने सबसे पहले छात्राओं से आत्मीय संवाद स्थापित किया और उनकी शैक्षणिक रुचियों, पारिवारिक पृष्ठभूमि और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने ड्राइंग, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे, वहीं बच्चियों ने भी उत्साहपूर्वक डीएम के कार्यों और उनके बनने की प्रक्रिया पर सवाल किए। जिलाधिकारी ने प्रेरक अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “आप भी डीएम बन सकती हैं, बस जरूरत है मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति फोकस की। जरूरी नहीं कि सबको प्रशासनिक सेवा में ही जाना हो, अपनी पसंद के अनुसार कोई भी क्षेत्र चुनें और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करें।”


इसके उपरांत जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) भी किया, जिसमें पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी और सलाद परोसा गया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को लेकर संतोष जताते हुए इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भोजनालय में प्रकाश, स्वच्छता और वेंटिलेशन की कमी पर नाराजगी जताई और अनुरक्षण मद से मरम्मत, रंग-रोगन तथा स्वच्छता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, खाद्य सैंपलिंग, चौबीसों घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी को जनपद स्तर से जोड़ने, तथा कर्मचारियों के सीमित प्रवेश जैसे महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad