Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुकान में घुसकर मारा पीटा, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया केस



दुकान में घुसकर मारा पीटा, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया केस

सिद्धार्थ नगर, (ब्यूरो अवधेश मिश्र) त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के जनिकौरा चौराहे पर दुकान में सो रहे एक व्यक्ति को पीटने का आरोप लगाते हुए पीड़ित के भाई भूसेलवा निवासी आशीष कुमार पाठक ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना कि मेरे भाई आदर्श पाठक को केरवनिया निवासी कमलेश यादव, त्रिलोकीनाथ यादव सहित अन्य लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा।


बेहोश करने उसके बाद उसे खंभे में बांधकर चोट और घावों पर नमक छिड़क कर असहनीय दर्द दिया। निर्वस्त्र कर भाई को बेरहमी से पीटा। आशीष ने त्रिलोकपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष त्रिलोक पुर के सीयूज नम्बर पर कई बार फोन करने पर फोन नही उठा, सीओ डुमरियागंज के सीयूजी नम्बर पर बात करने का प्रयास किया गया मगर फोन नही उठा जो उनकी दोयम दर्जे की कार्यशैली को रेखांकित करता है। जानकारी मिली है कि त्रिलोकपुर थाने की पुलिस ने मामूली धाराओं मे केस दर्ज कर मामले को बेहद कमजोर कर दिया है। इस तरह अपराधों का अल्पीकरण किया जाना अभियुक्तों के लिये किसी प्रोत्साहन से कम नही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad