पति को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप, पत्नी गिरफ्तार
बस्ती, 12 अगस्त। हर्रैया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के महादेवरी निवासी खुशी शुक्ला (22) पुत्री राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खुशी पर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। घटना 27 जुलाई की है, जब बिजरा गांव निवासी राज मिश्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिया था। मृतक के पिता दिनेश चंद मिश्र ने 29 जुलाई को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधू शादी के बाद से बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी।
इसी प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने जान दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मंगलवार को महादेवरी गांव में दबिश देकर खुशी को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक राज बहादुर चंद ने टीम के साथ पहुंचकर खुशी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments