Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कम्पनी बाग से सुबास चन्द्र बोस तिराहे तक नगरपालिका ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों से हफ्ता वसूल करते थे दबंग


कम्पनी बाग से सुबास चन्द्र बोस तिराहे तक नगरपालिका ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों से हफ्ता वसूल करते थे दबंग 

बस्ती, 14 सितम्बर। शनिवार को नगर पालिका द्वारा कंपनी बाग स्थित वी मार्ट के सामने सुबास चन्द्र बोस तिराहे पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से रखी गुमटियों और ठेलों को हटवाया गया और पुनः अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। बुलडोजर पहुंचते ही दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपने सामानों को सुरक्षित करने लगे।



अधिशासी अधिकारी अंगद कुमार व कर निर्धारण अधिकारी डा उदयभान की टीम द्वारा दो घण्टे तक चलाये गये अभियान के बाद कम्पनीबाग से लेकर सुबास तिराहे तक सड़क बिलकुल खाली हो गई। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि पटरी पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई थी, कि वह अतिक्रमण हटा लें, लेकिन उन लोगों ने ऐसा किया नहीं। 


अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए नगर पालिका लगातार अभियान चलाकर खाली अवैध कब्जे को खाली कराएगी, इस दौरान अश्वनी श्रीवास्तव, शुभम यादव, शुभम गुप्ता, अजय तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। यह भी प्रकाश में आया है कि कम्पनी बाग से लेकर सुबास चन्द्र बोस तिराहे तक कुछ दबंग लोग दुकानदारों से हफ्ता वसूल करते थे, मीडिया में छपी खबर को सज्ञान लेकर नगरपालिका ने एक्शन लिया। आपको बता दें सड़क का चौड़ीकरण होने के बाद तमाम दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया था जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad