गौर थाना क्षेत्र में महिला को बंधक बनाकर चोरों ने नगदी, जेवर पर हाथ साफ किया
बस्ती, 14 सितम्बर। जनपद में दिनदहाड़े हो रही चोरियां हो रही हैं। ग्रामहण दहशत मे हैं। गौर थाना इलाके में शुक्रवार को दिन में ही चोरी की दो घटनायें हुईं। परेशान होकर गौर बाजार, चकचई, बभनान बाजार, पकड़ी जप्ती, परसा, सेखुई और पैकोलिया के ग्रामीण रात भर जागकर अपने गांव की रखवाली कर रहे हैं। रात में जागने के लिए लोग ताश खेल रहे हैं। गौर थाना प्रभारी परमाशंकर यादव ने बताया कि घटनाओं को देखते हुये क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। आपको बता दें शनिवार सुबह चोरों ने थाने में तैनात सरदहा शुक्ल गांव निवासी चौकीदार मुज्ञतफर के घर को निशाना बनाया है। दो तीन की संख्या में चोर घर में घुस गए। घर में मौजूद महिला को बंधक बना लिया। 30 हजार रुपए नकद और कीमती जेवरात चुरा लिए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। इससे पहले पिपरा कपूरी गांव में चोरी की घटना हुई है।
Post a Comment
0 Comments