खुद अपने घर में चोरी कर पुलिस को दी सूचना
बस्ती, 15 सितम्बर। वाल्टरगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में सोनू कुमार निवासी बहेरिया द्वारा स्वंय अपने घर में सेंधमारी कर पुलिस को चोरी की झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके द्वारा चोरी किये गये सामानों को बरामद करते हुये सेंधमारी में इस्तेमाल सब्बल की बरामदगी की गई।
सोनू कुमार उपरोक्त ने अपने घर में रखे अनाज, जिसमें उसके भाइयों का भी हिस्सा था, को चुरा कर लिया और उसे बाजार ले जाकर बेचने के इरादे से छिपा लिया। उसने सब्बल से बाकायदा दीवार की कुछ ईंटें निकालकर एक छेद बना दिया जिससे प्रथम दृष्ट्या यह लगे कि किसी व्यक्ति ने घर में घुसकर नकबजनी करके चोरी की गई है। इसके पीछे इसकी मंशा यह थी की अनाज को बेचकर जो पैसा मिलेगा उसे वह अपने निजी खर्च में इस्तेमाल करेगा तथा भाइयों को हिस्सा नहीं देना पड़ेगा और चोरी की इस समय जो अफवाह चल रही है, उसमें यह घटना छिप जाएगी।
Post a Comment
0 Comments