चोरी की झूठी सूचना देने वाली महिला यू ट्यूबर को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा
Ashok shrivtastavSeptember 16, 20250
चोरी की झूठी सूचना देने वाली महिला यू ट्यूबर को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा
बस्ती, 16 सितम्बर। लालगंज पुलिस ने चोरी की झूठी सूचना देने के मामले का खुलासा करते हुये आरोपी महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया। दरअसल आरोपी महिला एक यू ट्यूबर है, अपने चैनल की व्यूज बढ़ाने के लिये उसने झूठ का सहारा लिया और पुलिस को भी गुमराह किया। जानकारी के अनुसार डायल-112 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बसौढी में एक महिला के घर का ताला तोड़कर चार अज्ञात लोगों ने बक्से से चैन, मंगलसूत्र, कान की बाली, पायल लेकर धमकी देते हुए भाग गये। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी रुधौली व थाना लालगंज पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि घटना फर्जी है। महिला को चेतावनी दी गई है कि इस तरह की घटना पुनः कारित की गयी तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सभी आमजन को अवगत कराया जा रहा है इस तरीके के गलत सूचना न दे अन्यथा गलत सूचना देने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments