शाहजहांपुर में एक फिट गड्ढे में दफन की हुई बच्ची मिली, रोने की आवाज सुनकर पहुंचा चरवाहा
यूपी डेस्कः शाहजहांपुर में एक 15 दिन की मासूम बच्ची नदी किनारे मिट्टी में दबी हुई मिली है। बच्ची को एक फुट गहरे गड्ढे में इस तरह दबाया गया था कि वह सांस ले सके। उसका एक हाथ मिट्टी से बाहर था और जमीन के नीचे से उसके रोने की आवाज आ रही थी। तभी एक बकरी चराने एक बालक ने बच्ची को देखा और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे।जैतीपुर से गौहापुर जाने वाले मार्ग पर बहगुल नदी के पुल के किनारे लोगों की आवाजाही कम रहती है। यहीं पर बच्ची दफनाई गई थी। बकरी चराने गये युवक ने उसके रोने की आवाज सुनी। निकट गया तो उसे बच्ची दिखाई दी जो करीब एक फिट गड्ढे में दफनाई गई थी। उसने आसपास के लोगों को भी इकट्ठा कर लिया, इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस पहुंची और बच्ची को बाहर निकालकर सीएचसी भिजवाया। वहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि अपना पाप छिपाने के लिये बच्ची को जिंदा दफन कर दिया होगा।
Post a Comment
0 Comments