आम जनमानस को एकता के सूत्र मे बांधती है हिन्दी- राजेन्द्रनाथ तिवारी
Ashok shrivtastavSeptember 14, 20250
आम जनमानस को एकता के सूत्र मे बांधती है हिन्दी- राजेन्द्रनाथ तिवारी
बस्ती 14 सितम्बर 2025। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विकास संस्थान, बस्ती के अध्यक्ष महेन्द्र तिवारी द्वारा रविवार को मीडिया सेंटर में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी संस्कृति और पहचान की धरोहर है। हिंदी ने हमेशा समाज को जोड़ने और जनमानस को एकता के सूत्र में बाँधने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज अंग्रेजी के प्रभाव के बावजूद हिंदी अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है और हमें गर्व होना चाहिए कि हिंदी विश्व की प्रमुख भाषाओं में शामिल है।
आयोजन के दौरान कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार उपाध्याय, राष्ट्रीय कवि रामकृष्ण लाल जगमग, कवि अजीत श्रीवास्तव और पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा को साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा, अमित कुमार सिंह, दिनेश सिंह, संदीप गोयल, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह, इमरान अली, दिलीप पाण्डेय, सुनील मिश्र, वशिष्ठ पाण्डेय, राकेश चंद्र श्रीवास्तव ‘बिन्नू’, आलोक श्रीवास्तव, राजेंद्र उपाध्याय, दिनेश कुमार पाण्डेय, संतोष तिवारी, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, विश्राम प्रसाद, राधेश्याम दूबे, राकेश गिरी, कमलेश सिंह, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी, पंकज पांडेय, लवकुश यादव, संतोष श्रीवास्तव, शहंशाह आलम, चंद्र प्रकाश शर्मा, विवेक मिश्रा, वीर कुमार तिवारी, अनिल कुमार पांडेय, अमर सोनी, लवकुश सिंह, अब्दुल नईम, पारसनाथ मौर्या, प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, अफजल हुसेन अफजल सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार व साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments