Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अवैध प्रापर्टी डीलर्स और बिल्डर्स के लिये स्वर्ग है गौतमबुद्ध नगर



अवैध प्रापर्टी डीलर्स और बिल्डर्स के लिये स्वर्ग है गौतमबुद्ध नगर
Gautam Buddha Nagar is a haven for illegal property dealers and builders.

गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। गौतमबुद्ध नगर अवैध प्रापर्टी डीलर और बिल्डरों का स्वर्ग बन गया है। कारण कि बिल्डरों और प्रापर्टी डीलरों के रसूख के आगे प्रशासन एक तरह से नत मस्तक हो गया है। चन्द कानूनी कार्रवाईयो को छोड़ दें तो अधिकांश मामलों में केवल खाना पूर्ति की जाती है। स्थिति यह है कि बिल्डरों के खिलाफ शिकायत की जांच भी यहां की पुलिस पांच महीने में भी पूरी नहीं कर पाती है। 


आजकल जेवर एयरपोर्ट यहां कमाईं का अच्छा स्रोत बन गया है। हालांकि अधिकारी दावा करते हैं कि ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हुए जेवर एयरपोर्ट को भू-माफियाओं की अवैध कमाई का साधन नहीं बनने दिया जाएगा। लेकिन फिर भी ह्वाट्सएप एवं फेसबुक पर हजारों विज्ञापन प्रापर्टी के बाबत तैर रहे हैं। इस सम्बन्ध में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जेवर एयरपोर्ट का नाम लेकर अवैध धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त आदेश जारी किए हैं। 


उन्होंने कहा है कि जेवर एयरपोर्ट से लेकर पूरे यीडा क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध कारोबार करने वाले भू-माफिया बख्शे नहीं जाएंगे। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा शहर के बगल में जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट के कारण यीडा के क्षेत्र में जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट का आकर्षण ऐसा है कि रात-दिन जमीन के रेट बढ़ रहे हैं। ऐसे में अनेक भू-माफिया जेवर एयरपोर्ट के आसपास सस्ती जमीन दिलवाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। अनेक भू-माफिया तो ऐसे हैं जो जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलवाने का प्रचार बाकायदा सोशल मीडिया पर करके भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। 


जब कोई इन भू-माफियाओं के जाल में फंस जाता है तो वे उसका सारा पैसा लेकर भाग जाते हैं। हालांकि जेवर एयरपोर्ट के आस-पास अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों के ऊपर यीडा कई बार बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटा चुका है। बताया जाता है कि जेवर एयरपोर्ट के पास यीडा द्वारा अतिक्रमण हटाया जाता है तो उसके कुछ दिन बाद भू-माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं। इसी कारण यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बड़ा फैसला कर लिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में सक्रिय सभी भू-माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर भू-माफियाओं को तुरंत जेल भेजा जाए।


यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में सक्रिय कॉलोनाइजर के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए सीईओ राकेश कुमार सिंह ने डिप्टी कलेक्टर को आदेश दिए हैं। यीडा संबंधित जिलों की पुलिस से कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी आग्रह करेगा। इसके साथ ही शासन स्तर से कार्रवाई के लिए भी पत्र भेजा जाएगा। बताते चलें कि गौतमबुद्ध नगर में बड़े पैमाने पर कॉलोनाइजर सक्रिय है। जो दीमक की तरह से गौतमबुद्ध नगर की खुबसूरती और आधुनिकता को चाट रहें हैं। बिल्डर अपनी ऊंची पहुंच के कारण कानून के शिकंजे से अक्सर निकल जाते हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों की अक्सर शिकायत रहती है कि यदि पुलिस ठीक से सहयोग करें तो कोई अवैध बिल्डर बच नहीं सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

Bottom Ad