घर में घुसकर मारने पीटने के मामले में कार्यवाही की मांग
Demand for action in the case of assault after entering the house
बस्ती, 11 अक्टूबर। पुरानी बस्ती पुलिस ने देईपार गांव में कथित छेडखानी और शंका को लेकर हुई मारपीट के मामले में रामसुरेश पुत्र हरिराम की तहरीर पर रामनेवास पुत्र रामनरायन, अनेश पुत्र रामनेवास, बुधई पुत्र बनारस यादव, अमन यादव पुत्र झिनकू यादव, अलोक यादव पुत्र रामफेर यादव के विरूद्ध घर में घुसकर, गालिया देने मारपीट पर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में कहा गया है कि गत 6 अक्टूबर को देवी प्रतिमा विर्सजन के दौरान रोडवेज के आसपास मेले में छेडखानी के दौरान देईपार निवासी अनीस पुत्र राम नेवास को अज्ञात लोगों ने बुरी तरह से मारा पीटा, उनके परिजनों को शक हुआ तो दूसरे दिन 7 अक्टूबर को रामनेवास पुत्र रामनरायन आदि ने घर में घुसकर रामसुरेश, कृष्ण गोपाल पुत्रगण हरिराम, रामसुरेश की पत्नी गीता देवी और हरिराम को लाठी डण्डो से बुरी तरह से मारा पीटा। रामसुरेश और कृष्ण गोपाल के सिर में गंभीर चोटें आयी है। शिवसेना के जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने प्रशासन से मांग किया कि दोषियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाया जाय।
Post a Comment
0 Comments